खबर काम की- एम्स में इलाज कराना चाहते हैं तो जरूर बना लें आभा नंबर

editor1
1 Min Read

दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स में इलाज कराना चाहते है तो अब आपको आभा नंबर की आवश्यकता होगी। जानकारी के अनुसार नए साल से एम्स की ओपीडी में सिर्फ इसी नंबर के जरिये मरीजों का इलाज होगा और इसके बिना ओपीडी में इलाज के लिए कार्ड बनवाना भी मुश्किल होगा। ओपीडी पंजीकरण के लिए मरीजों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आभा नंबर आनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ मिशन को बढ़ावा देना है।

new-modern

जानकारी के अनुसार कोरोना के टीकाकरण के पंजीकरण के लिए इस्तेमाल होने वाले कोविन पोर्टल व कोविन एप के माध्यम से आसानी से अपना आभा नंबर तैयार किया जा सकता है। कोविन पोर्टल पर आभा (हेल्थ आइडी) का लिंक मौजूद है। उसे क्लिक करके आभा नंबर तैयार किया जा सकता है। यह आभा नंबर आधार नंबर से जुड़ा होता है। इलाज के लिए हमेशा फाइल अपने पास रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ब्यौरा आनलाइन होगा। मरीजों का आभा नंबर तैयार करने के लिए कई एम्स में कर्मचारी भी लगाए गए हैं, जो अपने स्मार्ट फोन के जरिये मरीजों का आभा नंबर तैयार करते हैं।