shishu-mandir

एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 जगत सिंह बिष्ट का संविदा/गेस्ट शिक्षकों ने किया स्वागत

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संविदा/अतिथि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट से मिलकर उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर संविदा/अतिथि शिक्षकों की समस्याओं को तत्परता के साथ समाधान को लेकर कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने उन्हें आश्वासन दिया। संविदा शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय को एक संरक्षक की भांति मुखिया मिले हैं। जो हमेशा से संविदा एवं अतिथि शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते आये हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

वर्षों से कार्य कर रहे इन संविदा एवं अतिथि शिक्षकों को स्थायी होने के लिए आशा की किरण जगी है। कुलपति प्रो बिष्ट ने सभी शिक्षकों को तन्मयता के साथ शिक्षण कार्य करने के लिए मार्गदर्शन किया।

अभिनंदन करने वालों में अल्मोड़ा परिसर में कार्यरत संविदा एवं गेस्ट फैकल्टी डॉ लता आर्या, डॉ शैली, डॉ ज्योति किरन, डॉ आस्था नेगी, डॉ आशा शैली, डॉ विजेता सत्याल, डॉ आरती परिहार, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ अर्चना लोहनी, डॉ नरेश पंत, डॉ अंशुल, डॉ अर्पिता जोशी, डॉ राजेन्द्र जोशी, डॉ अनामिका पंत, डॉ पूरन जोशी,डॉ योगेश मैनाली, डॉ फराहा दीबा, डॉ लक्ष्मी वर्मा, डॉ प्रतिमा, डॉ शालिनी पाठक, डॉ रवि कुमार, डॉ राजेन्द्र जोशी, डॉ रत्नेश सहित कई संविदा/अतिथि शिक्षक शामिल रहे।