रविवार को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी

editor1
2 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 18 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बताया गया है कि परीक्षा में मास्क पहनने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर भी रोक रहेगी। जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में 413 केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने जा रहा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 दोपहर से 1 बजे के बीच होगी।

new-modern

बताया गया कि उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ अनिवार्य तौर पर फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लाना होगा। केंद्रों पर मोबाइल फोन, पेजर, सभी तरह के कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ी के साथ ही अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संचार उपकरण और मास्क पहनने पर रोक रहेगी। इससे पहले कोरोना काल में जो भी भर्ती परीक्षाएं हुईं, उनमें मास्क पहनना अनिवार्य होता था। वैसे तो परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, लेकिन सभी उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी हाल में सुबह 9:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र जरूर पहुंच जाएं। चूंकि, केंद्र के भीतर हर उम्मीदवार की सघन चेकिंग होगी। पुलिस अपने स्तर से हर उम्मीदवार की चेकिंग करेगी। हर उम्मीदवार के साथ ही उसके प्रवेश पत्र और फोटोयुक्त पहचानपत्र की भी वीडियोग्राफी की जाएगी। परीक्षा देने जा रहे हैं तो ओएमआर शीट पर अपने जवाब देने के लिए अपने साथ नीला या काला बॉल पेन जरूर लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर अलग से पेन नहीं मिलेगा। ओएमआर पर पेंसिल या रबड़ के इस्तेमाल की अनुमति नहीं होगी।