shishu-mandir

बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विधानसभा से हटाए गए कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। दरअसल विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त किए गए कर्मचारियों ने बर्खास्तगी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। बताते चलें कि इससे पहले नैनीताल हाईकोर्ट ने भी विधानसभा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के विधानसभा सचिवालय के आदेश को सही ठहराया था।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि कोर्ट का यह फैसला उत्तराखंड के युवाओं की जीत है। बताते चलें कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पूर्व प्रमुख सचिव डीके कोटिया की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर 228 कर्मचारियों को बर्खास्त किया था।