उत्तराखंड के सरकारी विभागों में तैनाती को लेकर गुरिल्लों ने आवाज उठाई

editor1
1 Min Read

बागेश्वर। उत्तराखंड के सरकारी विभागों में तैनाती की मांग को लेकर गुरिल्लों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। बागेश्वर के नुमाईशखेत में आयोजित सभा में गुरिल्लों ने मांग उठाई कि प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए तुरंत नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने हिम प्रभारी व विभागों के खाली पदों पर तैनाती की मांग की है और सभा के बाद प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

new-modern

स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले जिले के गुरिल्ले सोमवार को नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। सभी ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है। यहां योजना के साथ ही विभागों में रिक्त नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।