shishu-mandir

फर्जी आईडी से युवती की अश्लील फोटो पोस्ट कर मैसेज किए, नोटिस

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ़। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना युवती की अश्लील फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित को पुलिस ने नोटिस दिया है। साथ ही उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। विगत 1 नवंबर को एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में मामले की तहरीर दी। बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मिस्टर शाहिल नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट की धारा 66 – सी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा साइबर सेल की मदद से की पड़ताल में बीते रविवार को प्रकाश में आए आरोपित राजेन्द्र सिंह धामी पुत्र नारायण सिंह धामी, निवासी ग्राम व पोस्ट खेला, थाना धारचूला को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो पोस्ट खींच और अश्लील मैसेज किए। पुलिस ने आरोपित को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए सीआरपीसी कीधारा 41- क का नोटिस तामील कराया और उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया।