फोन पे में आया ऑफर, क्लिक करते ही पैसे गायब, आरोपी झारखंड से दबोचा

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड को जामताड़ा, झारखंड से गिरफ्तार किया है। पिछले वर्ष 19 नवम्बर को कोतवाली पिथौरागढ़ में जाखनी निवासी एक युवती ने इस मामले की तहरीर दी। बताया कि कुछ दिन पूर्व उसे एक नम्बर से कॉल आया और उसके फोन पे एप पर ऑफर आया था, जिसे रिडीम करने के लिए ऑफर में क्लिक करते ही उसके खाते से लगातार 6 बार ट्रांजेक्शन से 67 हजार 75 रुपए गायब हो गए।

new-modern

तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 67डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपित के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने को बार बार ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार आरोपित शिवनाथ दत्ता पुत्र अनिल दत्ता निवासी ग्राम मदनाडीह, जिला जामताड़ा, झारखंड को सुमित्रा मार्केट जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय ने न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है ।