उत्तराखंड में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नैक प्रत्यानयन समिति गठित

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में इस शैक्षिक सत्र से नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। अब उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों/ राजकीय महाविद्यालय/कालेजों में गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत नैक प्रत्यायन समिति का गठन भी कर दिया गया है। अपर सचिव उच्च शिक्षा प्रशांत आर्य की ओर से इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पांडेय इसके नोडल अधिकारी होंगे।

new-modern

जारी आदेश के अनुसार सहायक निदेशक डा. गोविंद पाठक सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी एडुसैट डा. चमन कुमार, डा. एसके सिंह व डा. नवल किशोर लोहनी समिति के सदस्य होंगे।