UKSSSC पेपर लीक मामले में नकल से पास हुए सौ में से 45 अभ्यर्थियों के बयान दर्ज

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में पुलिस एसटीएफ ने भर्ती में नकल कर चयनित हुए करीब एक 100 अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है। बताया जा रहा है कि चयनित इन अभ्यर्थियों में से 45 अभ्यर्थियों के कोर्ट में बयान दर्ज करा दिए गए हैं।

new-modern

बताते चलें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते साल 916 पदों पर स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा कराई गयी थी। परीक्षा में नकल की बात सामने आने पर देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था । मुकदमे की जांच एसटीएफ को सौपी गई थी, जिसमें एसटीएफ ने 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें से करीब डेढ दर्जन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।

हालांकि जिन आरोपियों को जमानत मिली है उसके खिलाफ एसटीएफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी में है। मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि जिन अभ्यर्थियों के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं उनमें कई को सरकारी गवाह बनाया गया है पेपर लीक प्रकरण में अब तक पाच मामलों में मुकदमा दर्ज कर किया जा चुका है