राज्यपाल कोश्यारी बोले- छत्रपति शिवाजी हुए पुराने आदर्श, नितिन गडकरी नए

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया है जो सुर्खियों में है। दरअसल महाराष्ट्र के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कोश्यारी ने नितिन गडकरी की तुलना सीधे छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. भीमराव अंबेडकर से कर दी।

new-modern

इस अवसर पर राकांपा नेता शरद पवार और भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कोश्यारी को डिलिट की उपाधि से नवाजा। इसके बाद कोश्यारी ने कहा, अगर आज आपसे कोई पूछता है कि आपका आदर्श कौन है? तो आपको उसे ढूंढने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, वे आपको यहीं महाराष्ट्र में मिल जाएंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज अब एक पुराने आदर्श बन गए हैं, आप बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी को नए आदर्श बना सकते हैं।