Job- उत्तराखंड में सीएचओ के 664 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू

editor1
1 Min Read
Army/Navy Recruitment 2021

देहरादून। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति के लिए 664 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 12 नवंबर तक आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे। 20 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी।

new-modern

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएचओ के 1604 पद स्वीकृत हैं। इसमें 940 सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत हैं। खाली पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी नामित किया है। आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होगी चाहिए।

यह परीक्षा देहरादून, श्रीनगर, हल्द्वानी व अल्मोड़ा में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी को एक ही परीक्षा केंद्र का विकल्प भरना होगा। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://hnbumu.ac.in/cho-mlhp/ देखी जा सकती है।