मायने की दिवाली :: एसएसपी ने बाजार भ्रमण कर बच्चों, बुजुर्गों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बांटी चॉकलेट, धर्मपत्नी भी रही साथ

editor1
2 Min Read

new-modern

Meaning of Diwali :: SSP distributed chocolates to children, elderly and police personnel on duty by visiting the market, wife also accompanied

अल्मोड़ा, 24 अक्टूबर 2022- खुशियों का पर्व कही जाने वाली दीपावली त्यौहार पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने अल्मोड़ा नगर का भ्रमण कर व्यापारियों व आम जनमानस से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनांए दीं।

इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, नन्हे-मुन्ने बच्चों, बुजुर्गों व मजदूरों को चाँकलेट देकर उनका मुंह मीठा कराया।


एसएसपी प्रदीप कुमार राय के साथ इस दौरान उनकी धर्मपत्नी रितु राय भी मौजूद थीं।


दोनों ने अल्मोड़ा नगर का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, नन्हे-मुन्ने बच्चों, बुजुर्गों, व्यापारियों आम जनमानस व मजदूरों के बीच जाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

Meaning of Diwali :: SSP distributed chocolates to children, elderly and police personnel

मायने की दिवाली :: एसएसपी ने बाजार भ्रमण कर बच्चों, बुजुर्गों और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बांटी चॉकलेट, धर्मपत्नी भी रही साथ


इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा शान्ति, कानून व सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटियों का भी जायजा लिया गया, सभी जनमानस अपने परिवार के संग हर्षोल्लास से दीपोत्सव मनाने व चौकस सुरक्षा व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया।

Meaning of Diwali :: SSP distributed chocolates to children, elderly and police personnel
Meaning of Diwali :: SSP distributed chocolates to children, elderly and police personnel


भ्रमण के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा व उनकी धर्मपत्नी द्वारा ड्यूटियों में तैनात पुलिस बल, नन्हे-मुन्ने बच्चों, बुजुर्गों व मजदूरों को चाँकलेट भी दिए।