झूठी सूचना देकर पुलिस को किया था गुमराह, अब 5 हजार का हुआ नगद चालान

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। शराब के नशे में 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाले का कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया 5 हजार रू का नकद चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात्रि में कमल भारती पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी कासनी, पिथौरागढ़ ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर – 112 पर कॉल की, और बताया कि कासनी में दुकानदार ओवर रेट में सामान बेच रहे हैं तथा अवैध सामग्रियां बेची जा रही हैं।

new-modern

सूचना पर हाईवे पेट्रोल 1 से हे.कां भुवन सिंह व एचजी रवि पाण्डे बताई गई लोकेशन पर गये, लेकिन लोकेशन पर कोई भी दुकान खुलीं नहीं थी। शिकायतकर्ता को फोन करने पर वह अलग- अलग लोकेशन बताकर पुलिस को इधर-उधर घुमाता रहा और उसके बाद पुलिस का फोन ही रिसीव नहीं किया।

रविवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया तो उसने कहा कि रात को शराब के नशे में कॉल कर दी थी। इसके बाद एसएसआई मंगल सिंह ने कमल भारती का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5 हजार रुपये का चालान किया तथा भविष्य में इस तरह का काम न करने की सख्त हिदायत दी गई।