Uttarakhand- कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभाग पर मंत्री ने जताई चिंता

editor1
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड के अनेक विभागों में सरकारी कर्मचारियों की भारी कमी बनी हुई है जिसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। अब उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग के मंत्री चंदनरामदास ने अधिकारियों कर्मचारियों की कमी पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कमी के बीच छात्रवृत्ति घपले के आरोप में 7 जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं इससे बड़े स्तर के अधिकारी जेल में हैं। अब विभागीय काम पर इसका असर पड़ रहा है।

new-modern

कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होने वाली 30 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की नियुक्ति भी लटक गई है। समाज कल्याण मंत्री के मुताबिक विभाग में 95 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों की जरूरत है। इसके विपरीत मात्र 48 अधिकारियों से काम लिया जा रहा है। बताते चलें कि उत्तराखंड में 13 जिला समाज कल्याण अधिकारियों में से मात्र 4 ही वर्तमान में कार्यरत हैं।