लोक कलाकार महासंघ ने की संस्कृति मंत्री से मुलाकात

Folk Artists Federation met Culture Minister देहरादून, 19 अक्टूबर 2022- लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल व अन्य पदाधिकारियों ने संस्कृति मंत्री…

Folk Artists Federation met Culture Minister

देहरादून, 19 अक्टूबर 2022- लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल व अन्य पदाधिकारियों ने संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर मुलाकात‌ की।


महासंघ के शिष्टमंडल के साथ प्रदेश के लोक कलाकारों के कई समस्याओं पर चर्चा की एवं उनकी समाधान के लिए अपील की।


चम्याल ने बताया कि विशेषकर कोरोना काल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय से कुमाऊं मंडल के छूटे हुए सांस्कृतिक लोक दलों का यथाशीघ्र जिलेवार ऑडिशन करा कर पंजीकृत करने एवं सरकार की जन नीतियों का प्रचार- प्रसार फोक मीडिया के माध्यम से हो सके और कलाकारों को रोजगार मिल सके ।

Folk Artists Federation met Culture Minister


इसके अलावा संस्कृति विभाग में लंबित सांस्कृतिक लोक दलो का सांस्कृतिक कार्यक्रम का भुगतान यथाशीघ्र करने। इसके अलावा जीएसटी से सांस्कृतिक लोक दलों को निजात दिलाने हेतु वार्ता की गई ।


चम्याल ने बताया कि सतपाल महाराज ने उक्त विषय पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव/ महानिदेशक संस्कृति निदेशालय डॉ रणवीर सिंह चौहान को संज्ञान लेने को कहा। वार्तालाप के समय डॉ0 रणबीर सिंह चौहान उपस्थित थे। शिष्टमंडल में मंडल में प्रदेश महासचिव भुवन जोशी प्रदेश संस्कृति सचिव चंदन नेगी प्रदेश उपसचिव नवीन रसीला संरक्षक गोकुल बिष्ट समेत आदि कलाकार उपस्थित थे।