Bageshwar- बीएसएनएल बागेश्वर में स्थापित करेगा 32 नए टॉवर

editor1
2 Min Read

बागेश्वर। 13 अक्टूबर, 2022- जनपद के दूरस्थ एवं शैडो एरिया में संचार व्यवस्था सुचारू करने के लिए बीएसएनएल द्वारा 32 टॉवर स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी रीना जोशी ने राजस्व एवं बीएसएनएल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए टॉवरों हेतु संयुक्त रूप से स्थान चयन करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए, ताकि उन्हें भारत सरकार व उत्तराखंड शासन को शीघ्र भेजे जा सकें।

new-modern

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कपकोट तहसील में 19 टॉवर, बागेश्वर 04, काण्डा 04 व गरूड़ में 05 टॉवर लगायें जाएंगे, जिस हेतु उन्होंने बीएसएनएल व राजस्व अधिकारियों को तुरंत सर्वे कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टॉवर स्थापित करने का 500 दिवस का लक्ष्य रखा गया है, इसलिए वन भूमि का चयन न किया जाए, क्योकि इस प्रक्रिया में समय लगता है।

जिलाधिकारी ने जेटीओ बीएसएनएल को निर्देश दिए कि वे 32 टॉवरों की सूची विद्युत विभाग को भी उपलब्ध करायेंगे ताकि विद्युत विभाग भी टॉवरों में विद्युत संयोजन हेतु पूर्व तैयारियां कर सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पारितष वर्मा, राजकुमार, मोनिका, अधि0अभि0 विद्युत मोहम्मद अफजाल, जेटीओ हेमंत जोशी, तहसीलदार पूजा शर्मा, दीपिका आर्या, तितिक्षा जोशी आदि मौजूद थे।