मजदूर का खाता खुलवाकर लाखों की हेराफेरी, एक और को नोटिस

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ़। एक मजदूर का खाता खुलवाकर बिना उसकी मर्जी के खाते में लाखों रुपयों की हेरा फेरी करने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने नोटिस तामील कराया है।
इसी साल 20 अप्रैल को सन्तोष कुमार निवासी बाघम्बरपुर बेरिया, बिहार ने मामले में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

new-modern


तहरीर में वादी ने आरोप लगाया कि एक महिला सहित कुछ लोगों ने उसका खाता खुलवाया और जबरन उसके खाते से लाखों रुपयों की हेरा फेरी कर ली। उसका चेक बुक व एटीएम जब्त किया हुआ था । मामले की जांच एसआई दिनेश चन्द्र सिंह को सौंपी गई।
जिसमें पता चला कि सन्तोष कुमार के खाते से 5 लाख चेक से निकाले गए तथा 2 लाख 95 हजार रूपये एटीएम से निकाले गये हैं। इस मामले में प्रकाश में आए एक महिला सहित तीन आरोपियों को पूर्व में धारा 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया है।
बृहस्पतिवार को एक और आरोपी मितेश बोहरा पुत्र स्व नरेन्द्र सिंह बोहरा निवासी नियर एशियन स्कूल, पूल्ड आवास, जगदम्बा कालोनी पिथौरागढ़ को भी धारा नोटिस तामील कराया गया।