लंबे समय से फरार वारंटी को एसओजी ने हरियाणा से दबोचा

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को एसओजी ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गैर जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 471 व 60 – 72 आबकारी अधिनियम के एक मामले में कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसके अनुपालन में विगत दिवस एसआई हरीश सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम ने कृष्ण सिंह पुत्र स्व चांद सिंह निवासी माओ कोठी, थाना बहादुरगढ़, झज्जर हरियाणा को सर्विलांस की मदद से गंगटान जिला झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार किया।

new-modern

गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त बार- बार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसलिए उसे पकड़ने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी मामले में दूसरे वारंटी विजय कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी औरंगपुर, दादरी तोप, झज्जर हरियाणा, जो धारा 307 के तहत जिला जेल झज्जर में बंद है। उसे पुलिस टीम ने जेल में ही वारंट तामील कराया।