shishu-mandir

अच्छी खबर- लघु बचत योजनाओं पर ब्याज 0.3 फीसदी बढ़ा

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। बढ़ती मंहगाई के बीच जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है। वित्त मंत्रालय ने कुछ लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.3 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है । व्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण बचत दरों में भी वृद्धि की जा रही है। इस संशोधन के बाद डाकघर में तीन साल की जमा पर अब 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। अभी तक यह दर 5.5 प्रतिशत थी।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

इस तरह चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अक्टूबर दिसम्बर की तिमाही के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अब 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा ।