Google लाया नया टूल, अपनी निजी जानकारी को सर्च से हटा सकेंगे

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने गूगल सर्च से अपनी निजी जानकारी को हटाने संबंधी एक टूल जारी करने की घोषणा की है। यूजर्स की निजता को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद गूगल ने सर्च से निजी जानकारी हटाने के लिए नया टूल पेश किया है।

new-modern

‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ नाम के इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) हटवाने का अनुरोध कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में यह फीचर एंड्रॉयड पर चलने वाले गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा।

गूगल ने अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान इस निजता टूल की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स अपने प्रोफाइल वाले पेज के जरिये ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ विकल्प पर जा सकते हैं। वहां से उन्हें गूगल से पीआईआई हटाने का अनुरोध करने के लिए दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा