अच्छी खबर- बागेश्वर की सरयू नदी में रिवर राफ्टिंग शुरू

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

बागेश्वर। बागेश्वर की जनता और रिवर राफ्टिंग का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। बागेश्वर की सरयू नदी में रिवर राफ्टिंग की शुरुआत की जा रही है। जनपद में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा प्रायोजित व कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावाधान में 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया गया है।

new-modern

जानकारी के अनुसार आरे से लेकर सैंज तक यह प्रशिक्षण चलेगा। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने हरी झंडी दिखाकर राफ्टरों को रवाना किया और खुद भी सरयू की लहरों का आनंद लिया।

विधायक ने बताया कि पर्यटन को नई दिशा देने के लिए सरकार नई सोच के साथ काम कर रही है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि पिंडारी को इस बार ट्रैक ऑफ द इयर चुना गया है।

इससे जिले को नई पहचान मिली है। अन्य ग्लेशियरों को भी विश्व स्तर की पहचान मिलेगी। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने सभी का स्वगात किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कुमंविनि के दिनेश गुरुरानी ने प्रशिक्षण के बारे में बताया कि आरे से लेकर सैंज तक राफ्टिंग चलेगी। प्रशिक्षण प्राप्त युवा इसका संचालन करेंगे।