Bageshwar- पर्यावरण मित्रों ने इन मुद्दों पर किया कार्य बहिष्कार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

बागेश्वर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत मानदेय दिये जाने, पहचान पत्र निमार्ण, महिला कर्मी से कूड़ा नहीं ढुलावाने तथा कूड़ा डालने व इकट्ठा करने का निश्चित स्थान बनाने आदि मांगों को लेकर गरुड़ नगर पंचायत क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों ने सफाई कार्य बंद कर दिया है। सफाई कार्य समय पर न होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। गंदगी के कारण लोगों का चलना दुभर हो गया है।

new-modern

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टीट बाजार अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को शिकायती पत्र सौंपा है। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।पत्र में उनका कहना है कि पर्यावरण मित्र 11 सितंबर से नगर पंचायत में सफाई का काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पर्यावरण मित्रों की समस्या के साथ सफाई व्यवस्था का समाधान करने की मांग की है।