Uttarakhand- यहां रात के समय जेल में पड़ा छापा, 64 मोबाइल फोन, चार्जर और बैटरियां बरामद

editor1
1 Min Read

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के सितारगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सितारगंज सेंट्रल जेल में देर रात छापे में मोबाइल फोन, चार्जर और बैटरियां बरामद हुईं हैं। साथ ही बैरकों और मैदान के बीच जमीन में दबे मोबाइल फोन मिले। अब मामले में अज्ञात बंदियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

new-modern

दरअसल सितारगंज सेंट्रल जेल का चार्ज बुधवार को नए जेल अधीक्षक अनुराग मलिक ने संभाला था। उन्होंने जेल अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही जेल में बंदियों की बैरकों में सर्च अभियान चला दिया। रात में चले सर्च अभियान से बंदियों में खलबली मच गई और बैरकों में टीम को मोबाइल फोन मिलने शुरू हो गये। इस दौरान मैदान को खोदा गया तो कुछ मोबाइल जमीन के अंदर दबे मिले।

इस मामले पर डीआईजी जेल दधिराम मौर्य ने कहा कि सितारगंज सेंट्रल जेल में इतनी संख्या में मोबाइल बरामद होना अवैध कार्य है और इस पर जेल अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस जेल में मोबाइल कैसे पहुंचे और मोबाइलों से आपराधिक गतिविधियां तो संचालित नहीं हुई और जेल कर्मियों की भूमिका पर जांच करेगी।