shishu-mandir

Almora- कुमाऊँ महोत्सव 2022 में Beersheba स्कूल अल्मोड़ा का शानदार प्रदर्शन

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। शहर के जी०आई०सी० ग्राउंड में चल रहे कुमाऊँ महोत्सव 2022 में Beersheba विद्यालय अल्मोड़ा के छात्र- छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। 21 अगस्त से 31 अगस्त तक चले महोत्सव में दिनांक 22 अगस्त 2022 को विभिन्न विद्यालयों के बीच हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बियरशीबा विद्यालय द्वारा ग्रुप डांस में प्रतिभाग किया गया। जिसका परिणाम 31 अगस्त 2022 को सायं 8 बजे घोषित किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

प्रतियोगिता में Beersheba विद्यालय अल्मोड़ा को प्रथम स्थान, स्मृति चिन्ह तथा 5000 रु० धनराशि प्राप्त हुआ। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक निरुपमा भट्ट तलवार तथा तिलक राज तलवार ने बधाई सन्देश प्रेषित किये।

saraswati-bal-vidya-niketan

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा थापा द्वारा प्रतिभागियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य पर प्रदीप जोशी, गिरीश उप्रेती, देवेंद्र नगरकोटी, आकाश थापा, पवन, हिमांशु, दीप अल्मिया, रक्षिता शाह, अर्चना पंत तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी।