विपक्षी राजनीतिक दलों की एकता बनाने के लिए केसीआर ने ‘भाजपा मुक्त भारत’ का आह्वान किया

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पटना। बुधवार को ‘विपक्षी एकता’ बनाने के प्रयासों के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने देश में जारी महंगाई, बेरोजगारी आदि समस्याओं के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ‘भाजपा मुक्त ‘भारत’ का आह्वान किया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

राव ने आरोप लगाया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण व्यवसायी देश से अपना पैसा निकाल रहे हैं। उन्होंने सशस्त्र बलों में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को ‘किसी भी विपक्षी दल से परामर्श किए बिना’ लाने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने निजीकरण की होड़ में जाने और राज्य की चिंताओं के प्रति उदासीनता दिखाने का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया।