उत्तराखंड: जन्माष्टमी के अवकाश में हुआ फेरबदल

Uttarakhand: Changes in Janmashtami holiday उत्तराखंड, 17 अगस्त 2022- सरकार ने जन्माष्टमी के अवकाश में फेरबदल कर दिया है। पहले अवकाश 18 अगस्त को था…

Uttarakhand: Changes in Janmashtami holiday

उत्तराखंड, 17 अगस्त 2022- सरकार ने जन्माष्टमी के अवकाश में फेरबदल कर दिया है।

पहले अवकाश 18 अगस्त को था अब इसे 19 अगस्त कर दिया गया है।

प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार दिनांक 19 अगस्त, 2022 को मनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में जन्माष्टमी का त्योहार दिनांक 18 अगस्त, 2022 (गुरूवार) के स्थान पर दिनांक 19 अगस्त 2022 (शुक्रवार) को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े। यहां क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि शासन के निर्णय के आलोक में जन्माष्टमी के त्योहार हेतु 18 अगस्त, 2022 के स्थान पर दिनांक 19 अगस्त, 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। पूर्व में उत्तराखण्ड शासन की विज्ञप्ति संख्या-823 / xxxi (15)G/2021-74 (सा0) / 2016 दिनांक 02 दिसम्बर 2021 द्वारा वर्ष 2022 हेतु घोषित अवकाशों में दिनांक 18 अगस्त, 2022 (गुरूवार) को जन्माष्टमी के पर्व पर निगोशियेबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था।

उत्तराखंड: जन्माष्टमी अवकाश में फेरबदल
उत्तराखंड: जन्माष्टमी अवकाश में फेरबदल