UKSSSC- पेपर लीक मामले में अपर निजी सचिव सहित 15 गिरफ्तार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि अपर निजी सचिव ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपने भाई को लाभ पहुंचाया था। उसके भाई ने परीक्षा में 163वीं रैंक प्राप्त की थी।

पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार अभ्यर्थी तुषार चौहान का भाई अपर निजी सचिव पद पर है। पुलिस ने तुषार चौहान को मंगलवार को उसके जसपुर स्थित गांव कासमपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि परीक्षा का पेपर रामनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में हल किया था इसके बाद आरोपित ने कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया।

इसके लिए उसने लाखों रुपये लिए। पुलिस ने बुधवार को तुषार के सचिवालय में तैनात भाई गौरव चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

बताते चलें कि पुलिस का फोकस उन अन्य अभ्यर्थियों पर भी है जिन्होंने नकल करके परीक्षा पास की। बुधवार तक मामले में गिरफ्तार आरोपितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।