Uttarakhand- यहां इन्स्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बना ब्लैकमेल किया

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम प्लेटफार्म पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपित को कोतवाली डीडीहाट पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

new-modern

विगत 3 जुलाई को कोतवाली डीडीहाट में मामले की तहरीर दी गई, जिसमें वादिनी ने कहा कि पंकज कुमार नाम का व्यक्ति इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर रहा है। साथ ही फोटोग्राफ डिलीट कराने के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

तहरीर पर पुलिस ने पंकज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (डी), 384, 506 व 67 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल कर अरोपित पंकज कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र त्रिलोक राम, निवासी गडेरा पंत, पोस्ट तेजम, थाना व तहसील थल, पिथौरागढ़ को हिरासत में लेकर सीआरपीसी की धारा 41-क का नोटिस देकर मुचलके पर छोड़ा गया।