लोक सभा चुनावों को लेकर उपपा ने किया मंथन,संघर्षरत दलों के साथ हो सकता है तालमेल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
pc1

new-modern

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की यहां होटल श्याम में हुई बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा की गई। पार्टी ने संघर्षरत दलों के साथ तालमेल पर भी चर्चा की और समान विचारधारा वाले दलों के साथ तालमेल बनाने की रणनीति पर भी मंथन किया गया। वक्ताओं ने ऐन केन प्रकारेण सत्ता कब्जाने की वर्तमान राजनीति पर कटाक्ष करते हुए क​हा कि राजनीतिक दल भी माफियाओं के ईशारे पर काम कर रहे हैं। तय किया गया कि जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। वक्ताओं ने मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्षों में अपने वादों को पूरा करने में असफल रही मोदी सरकार देश को सत्ता के भावनात्मक मुद्दों में उलझा रही है। तय किया गया कि पार्टी चुनाव सुधारों की ओर जनता का ध्यान खीचेंगी और मांग करेगी कि सभी चुनाव सरकारी खर्च पर कराए जाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य और प्राकृतिक संशाधनों पर स्थानीय लोगों के हकों की बहाली पर भी चर्चा कराई जाएगी। बैठक में नवीन बिष्ट,केएस रावत, शेखर, दिनेश जोशी,रेखा धस्माना, प्रकाश जोशी, हेम पांडे, बसंत खनी, गोविंद सिंह मेहरा, रंजना , गोपाल राम सहित आदि लोग मौजूद थे।

pc2