Uttarakhand rain : जैसे कि मौसम विभाग के द्वारा अनुमान जताया गया था कि उत्तराखंड में भारी बारिश ( heavy rain ) देखी जा सकती है और वैसा ही हुआ भी। राज्य के पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में बारिश देखने को मिली है। जहां पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी जलभराव की स्थिति बन गई और इस बारिश के कारण राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काफी नुकसान देखने को मिला है।
भारी बारिश ( Heavy rain in Uttarakhand )के कारण भूस्खलन से लेकर नदियों में जलभराव तक की स्थिति पैदा हो गई है और जिससे कई लोगों को नुकसान भी हो रहा है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर सड़कें टूट गई है। Kotdwar में मालन नदी, सुखोर नदी और खो नदी भी उफान पर है। इस दौरान कोटद्वार में दो युवकों की जान बड़ी मुश्किल से बच पाई है। SDRF की टीम के द्वारा इन युवों की जान बचाई गई है, ये युवक सुखोर नदी पर बने एक टापू पर फंस गए थे।
इतना ही नहीं heavy rainfall के कारण Char dham Yatra प्रभावित हो रही है। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर मलबा आने से बंद पड़ गई है। वही चमोली जिले में भी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद हुआ पड़ा है। उत्तरकाशी देहरादून जिले मैं 2 राजमार्ग और एक मुख्य जिला मार्ग सहित करीब 22 ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी।
अगर बात करें Pauri Garhwal की तो पौड़ी में एक जिला मार्ग दो राज्य मार्ग और 13 ग्रामीण सड़कें बंद पड़ी है। अगर बात करें कुमाऊं की, तो कुमाऊं में Almora में 5 ग्रामीण सड़कें, तो वहीं चंपावत में दो ग्रामीण सड़कें बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन के कारण बंद पड़ गई है।
वही रुद्रप्रयाग जिले में भी मनाली तिलवाड़ा राजमार्ग पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और करीब 8 ग्रामीण सड़क हैं प्रभावित हो गई है, वही नैनीताल में 3 ग्रामीण सड़कें, बागेश्वर में 33 ग्रामीण सड़कें, पिथोरागढ़ में एक बॉर्डर सड़क सहित करीब 14 सड़कें और टिहरी जिले में 5 ग्रामीण सड़कें हैं बंद पड़ी हुई है।
Heavy rainfall के कारण राज्य के मैदानी इलाकों Haridwar और Kashipur में भी जलभराव देखने को मिल रहा है। रुक रुक कर सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। वही हरिद्वार ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग में भी जलभराव हो गया है। सड़क में बहुत पानी बह रहा है और उस पानी के कारण लंबा जाम भी देखने को मिल रहा है जिससे लोगों को भी चलने में काफी परेशानी हो रही है।
