shishu-mandir

राफेल प्रकरण पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, एनएसयूआई ने उठाई मांग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। एनएसयूआई ने संविधान के अनुच्छेद 156 सीआरपीसी के तहत राफेल खरीद के प्रपत्रों की चोरी होने के मामले में प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एनएसयूआई ने सांकेतिक धरना देते हुए अपना प्रदर्शन किया। एसएसपी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरने के बाद एसएसपी को ज्ञापन दिया और संविधान के अनुच्छेद 156 के तहत इस प्रकरण पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट, सोहित भट्ट,दीपक बिष्ट,गोविंद प्रसाद, नवीन कनवाल,रोहर कुमार,रितिक नयाल,सत्यम जोशी,बिन्नी मेहता, मोहित तिवारी, नीरज रावत,अभिशेक बनौला आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

new-modern
gyan-vigyan