लोक सभा चुनाव से पहले सरकार ने दिए कार्यकर्ताओं को दायित्व, कहीं आपके पसंदीदा नेता को तो नहीं मिली जिम्मेदारी, पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा :- लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने कार्यकर्ताओं को दायित्व वितरण कर एक बड़ा दाव खेला है, 2 को कैबीनेट स्तर व 17 को राज्यमंत्री स्तर का दायित्व दिया है, सरकार ने अनिल अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य बनाया है, बलराज पासी व ज्योति प्रसाद गैरोला को कैबीनेट स्तर का दर्जा दिया है |कैबीनेट व राज्यमंत्री स्तर के अलावा विभिन्न उपक्रमों में सदस्य भी नियुक्त किये गए हैं कुल 52 लोगो को शामिल किया गया है

new-modern

कैबिनेट मंत्री स्तर

1-बलराज पासी-उपाध्यक्ष प्रथम राज्य स्तरीय जलागम पारिषद

2-ज्योति प्रसाद गैरोला-उपाध्यक्ष द्वितीय राज्य स्तरीय जलागम परिषद

राज्य मंत्री स्तर

1-जितेंद्र रावत मोनी उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण परिषद

2-डा. कल्पना सैनी-उपाध्यक्ष अन्य पिछड़ा आयोग

3-लेफ्टि. कर्नल अ.प्र. केडी भोटिया अध्यक्ष गोरखा कल्याण परिषद

4-कर्नल अ.प्र. सीएम नौटियाल उपाध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण परिषद

5-आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद

6-अब्वल सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष भागीरथी घाटी विकास परिषद

7-रामकृष्ण रावत उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद

8-मूरत राम शर्मा- उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद

9-एसपी चमोली-उपाध्यक्ष अर्ध सैनिक कल्याण परिषद

10-भगत राम कोठारी-अध्यक्ष गन्ना एव चीनी विकास उद्योग बोर्ड

11-रविंद्र कटारिया-उपाध्यक्ष द्वितीय पशु कल्याण बोर्ड

12-अमी चंद बाल्मीकि अध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग

13-अजय राजौर-उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग

14-मजहर नईम नवाब-उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग

15-कृष्ण कुमार सिंघल- उपाध्यक्ष जीएमवीएन

16-रेनू अधिकारी-उपाध्यक्ष केएमवीएन

17-अशोक खत्री उपाध्यक्ष श्री बदरी नाथ केदारनाथ मंदिर समिति
सदस्य अल्पसंख्यक आय़ोग-असगर अली, राव कालेखां, अब्दुल हफीज, हेमंत जोजफ, मास्टर शकील, संतोष नागपाल, तसलीम व गुलाम मुस्तफा

सदस्य सफाई आयोग-जयपाल बाल्मीकि, साकेत बाल्मीकि, विपिन चंचल, विनोद कुमार

निदेशक मंडल सदस्य जीएमवीएन-लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अंजली खंडेलवाल, आशुतोष वर्मा, चंद्रप्रकाश, राजेश कुमार, रोहित, पुष्पा बड़थ्वाल

निदेशक मंडल सदस्य केएमवीएन-कमल जिंदल, तारादत्त पांडेय, कुंदन बिष्ट, व राम सिंह कोरंगा

सदस्य श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति—अनंत अंबानी-(पुत्र श्री अनिल अंबानी), इंद्रमणी गैरोला, श्रीमति चंद्र कला ध्यानी, अनिल कंसल, रामसूरत नौटियाल, ऋषि सती, अरुण मैठाणी, धीरज पंचभैया मोनू, राजपाल सिंह पुंडीर।

IMG 20190307 WA0047
IMG 20190307 WA0046
IMG 20190307 WA0045