आपरेशन नया सवेरा लगाएगा नशे के कारोबार पर ब्रेक, पुलिस ने शुरू किया अभियान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। युवाओं में बढ़ती नशाखोरी में लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने अल्मोड़ा में आपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के स्कूलों, कालेजो, गाॅवों में जाकर ड्रग के खिलाफ अभियान चलाते हुए नशाखोरो पर कार्यवाही की जायेगी,
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सर्वप्रथम युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर रोक, नशे से होने वाले दुष्परिणाम, नशे की गिरफ्त में आये युवाओं की माता-पिता के साथ काउन्सलिंग तथा स्वयं सेवा समूह से सहयोग, गाम प्रधान व ग्राम प्रहरियों के साथ बैंठके आयोजित की जायेगी। स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में नुक्कड़-नाटक, प्रतियोगितायें, निबन्ध, शाॅर्ट फिल्म आदि के माध्यम से जागरूकता प्रतियोगिताएॅ आयोजित किये जाएंगे। जनपद में गठित एन्टी टाॅस्क फोर्स द्वारा नशे के तस्करों पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के लोगों से सुझाव, नशे के अड्डों का चयन, छापेमारी, गिरफ्तारियाॅ एवं बरामदगी की जाएगी। इसमें आबकारी अधिकारी, सीनियर सिटिजनों, सम्भ्रान्त एवं गणमान्य नागरिकों, मीडिया के साथ, मेडिकल स्टोर मालिकों के साथ, स्कूल प्रबन्धकों, प्रधानाचार्याे के साथ बैठकें आयोजित कर सुझाव लेते हुए कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन नया सवेरा का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
————————

इस वर्ष अब तक नशे को रोकने हेतु अल्मोडा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग— कुल- 12

बरामद चरस- 2.930किलोग्राम, कीमत- 2,93,000 रूपये।

बरामद स्मैक- 2.30 ग्राम, कीमत- 23,000 रूपये।

बरामद गाॅजा- 419.864 किलोग्राम, कीमत- 18,85,452 रूपये।

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल पंजीकृत अभियोग— 16
बररामद शराब- 68 पेटी, कीमत- 2,58,375 रूपये।