Weather update : गर्मी से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, इन इलाकों में जारी किया rain alert

editor1
2 Min Read

Weather update : देशभर में हमें गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। लोग गर्मी से परेशान हैं और ऊपर से बिजली संकट भी कई लोगों की समस्याएं बढ़ा रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम को लेकर एक खुशखबरी आई है। IMD के अनुसार सोमवार से एक बार फिर से मौसम करवट बदलना शुरू करेगा और कुछ दिनों के लिए देश के कुछ राज्यों में लोगों को राहत मिलेगी।

new-modern

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से उत्तर पश्चिमी भारत में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। देश के इन इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ-साथ गर्जन और बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में अगले 24 घंटे तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। जिस वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत संपूर्ण उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक देश के इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे और उसके बाद फिर से तापमान में वृद्धि हो जाएगी।