Bank Holidays in may : अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Bank Holidays in may 2022 : अप्रैल का महीना अब समाप्त होने वाला है और नया महीना आने वाला है। बैंक हम सभी के जीवन का एक जरूरी अंग बन चुका है। हमारे कई जरूरी काम बैंक के बिना नहीं हो पाते लेकिन कभी आप घर से निकले और बैंक पहुंचते ही आपको पता चले बैंक बंद है तो आपको बड़ी निराशा होती है, ऐसा न हो इसलिए हम आपको अगले महीने bank holidays की पूरी लिस्ट देंगें।

new-modern


आपको बता दें कि Reserve Bank Of India यानी कि आरबीआई के द्वारा bank holidays को लेकर लिस्ट नया महीना शुरू होने से कुछ दिन पहले ही जारी कर दी जाती है। मई महीने में 13 दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में bank holidays होने वाली हैं, जिस वजह से बैंक के द्वारा यह लिस्ट जारी कर दी गई है। चलिए जानते हैं मई के महीने में कितनी बैंक हॉलिडे होने वाली है।


RBI द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 1 may को मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस, रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।


2 may को महर्षि परशुराम जयंती के दिन देश के अलग अलग राज्यों में छुट्टी रहेगी।
3 may को ईद उल फितर और बसवा जयंती के कारण कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
4 may को तेलंगाना में ईद उल फितर की छुट्टी रहेगी
8 may को रविवार को वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
9 may को गुरु रविंद्रनाथ जयंती के कारण पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।


14 may को सेकेंड सैटरडे के कारण बैंक सभी जगह बंद रहेंगे
15 may को रविवार की छुट्टी रहेगी।
16 may को बुध पूर्णिमा की पूरे देश में छुट्टी
22 may को रविवार की छुट्टी
24 may को काजी नजरुल इस्लाम जन्म दिवस की छुट्टी पूरे सिक्किम में रहेगी
28 may को फोर्थ सैटरडे के कारण देशभर में bank holiday रहेगा।
29 may को रविवार के कारण बैंक बंद होंगें।