कथित विकास की अंधी दौड़ से प्रभावित हुआ पर्यावरण

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कथित विकास की अंधी दौड़ को पर्यावरण के लिए घातक करार दिया है। पार्टी की केन्द्रीय कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि दोहन की नीति के लूट खसोट में बदल जाने से पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है। वक्ताओं ने अपने निहित स्वार्थों के लिए धरती की लूट खसोट करने वालांे के खिलाफ न्याय और समानता पर आधारित वैकल्पिक राजनीति व्यवस्था की ओर बढ़ना होगा।

new-modern

पर्यावरणीय संकट- कारण व समाधान विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जब तक पर्यावरण सुरक्षा पर्यावरण बचाने की खोखली चिंताओं का कोई अर्थ नहीं है। गोष्ठी में राज्य के संशाधनों की खुली लूट पर भी चिंता जताई और बड़े बांधों, राष्ट्रीय पार्कों और सेंचुरियों को आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बताया। इस मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, अनूप तिवारी, आनंदी वर्मा, गिरधारी कांडपाल, जीवन चंद्र, वंदना कोहली, रंजना सिंह, लीला आर्या, अजय तिवारी, राजू गिरी, गोपाल राम, ललित चैधरी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में पार्टी की वरिष्ठ नेता आनंदी मनराल के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक जताया और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

TAGGED: , ,