छत्तीसगढ़ सरकार ने की पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने वाला दूसरा राज्य बना छत्तीसगढ

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वर्ष 2004 के बाद नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों…

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वर्ष 2004 के बाद नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों के को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा की। इससे पहले राजस्थान के सीमए अशोक गहलोत ने राजस्थान में 2004 के बाद से नियुक्त हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी।


अब कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन योजना को दुबारा से लागू करने के बाद अन्य दलो की सरकार खासकर भाजपा सरकारों पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर दबाब बढ़ गया है। बताते चले कि राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बन गया है और दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है।


छत्तीसगढ़ में बजट सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा की। 2022-23 का बजट प्रस्तुत करते हुए सरकार की ओर यह बात कही गयी। अब छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नौकरी पाने वाले सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ ले सकेंगे।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1501473441743982600

बताते चले कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है और ओल्ड पेंशन स्कीम को कांग्रेस की दोनो सरकारों ने कर्मचारियों और उनके परिवारों को लुभाने का प्रयास तो किया ही है साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों पर ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने को लेकर दबाब भी बढ़ गया है।