Corona update uttarakhand- जानें प्रदेश में कैसा है कोरोना संक्रमण का हाल

देहरादून। 27 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज थोड़ा कम हुआ हैं। आज उत्तराखंड में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि संक्रमण…

देहरादून। 27 फरवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज थोड़ा कम हुआ हैं। आज उत्तराखंड में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि संक्रमण से 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 982 एक्टिव मामले है। आज 25 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.2 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून से 31, चमोली में 9, चम्पावत में 4, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 1, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ 2, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 1, उत्तरकाशी में 5 नये संक्रमित मिले हैं।