shishu-mandir

Indian Army में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए है बंपर मौका, ऐसे करे apply

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Indian Army में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए विभाग में ग्रुप सी (Indian Army Group C Recruitment 2022) के कई पदों पर vaccancy निकली हैं। इस vaccancy के जरिए कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
candidate को official portal indianarmy.nic.in पर जाकर apply करना होगा।

new-modern
gyan-vigyan

Important date:-

saraswati-bal-vidya-niketan


आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 15 मार्च 2022

पदों का विवरण:-
नाई- 19
चौकीदार- 04
रसोइया- 11
LDC- 02
धोबी- 11
ग्रुप C- 47 पद

योग्यता मानदंड:-

नाई- इस पद पर apply करने वाले candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त board से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर समकक्ष के साथ नाई ​के काम में दक्षता होनी चाहिए।
चौकीदार- इस पद पर आवेदन करने वाले candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त board से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
कुक- इस पद पर application करने वाले candidates के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से matricuy या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
LDC- इस पद पर application करने वाले candidates के 12वीं पास के साथ अंग्रेज टाइपिंग आनी चाहिए। अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रतिमिनट, हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
धोबी- मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा:(Age Range:)
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।