अल्मोड़ा- नजीर: 50 हजार की लागत में बना डाला शानदार पार्क

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा- 130 बटालियन (टीए ) की ओर से करबला में शानदार पार्क का निर्माण कर डाला. जानकारी के अनुसार इको टास्क फोर्स की ओर बनाए गए पार्क में कुमांऊ के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने का प्रयास करते हुए स्टालों को उसका नाम दिया गया है. नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत जैसे नाम इन स्टाँलों को दिए गए हैं.
आज डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, इको टास्क फोर्स के ब्रिगेडियर जीएस राठोर ने किया

new-modern

इस पार्क के निर्माण में छावनी परिषद की ओर से किया गया .
इस अवसर पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के पार्कों का निर्माण अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा. ब्रिगेडियर जीएस राठोर ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए आशा जताई कि यह पार्क पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
इस मौके पर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, सदस्य विनीता लखचौरा,परितोष जोशी, डा. जेसी दुर्गापाल, फरीकअप्पा सहित अनेक लोग मौजूद थे.