shishu-mandir

Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन

editor1
2 Min Read

नैनीताल। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर में 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, प्रो. एन के जोशी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे।

new-modern
gyan-vigyan

इस दौरान कुलपति ने परिसर में स्थित वॉरियर गैलरी में देश के वीरों को नमन किया तथा प्रातः 9.30 बजे ध्वज फहराया। प्रो. एन .के.जोशी ने इस अवसर पर प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को बधाई दी। उन्होंने नवीन शिक्षा नीति 2020 तथा उसका देश पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।

saraswati-bal-vidya-niketan

विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सभी को हार्दिक बधाई देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी , निदेशक शोध एवं प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने किया। उन्होंने देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले विद्वानों को नमन किया।

कार्यक्रम में प्रो. डी एस बिष्ट, डी एस डब्लू, डी एस बी परिसर, प्रो. एस एस बर्गली, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.गिरीश खर्कवाल, डॉ.हृदेश कुमार डॉ.सीता , आशुतोष जोशी, नंदबल्लभ पालीवाल, कुंवर सिंह बिष्ट, आनंद रावत, दीपक बिष्ट, कुंदन, अजय कुमार तथा अन्य कर्मचारी तथा अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहें।