अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम, 162 लोग गंवा चुके है जान

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 162 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।। वही बीते…

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 162 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।। वही बीते 24 घंटे में जिले में 152 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिले में अब तक 14125 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरसी पंत ने बताया कि कोसी क्षेत्र का एक 52 वर्षीय व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल में लाया गया था और उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कल रात उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया था और इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉ आरसी पंत ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में 162 लोग दम तोड़ चुके हैं।


आज जनपद में 21 हवालबाग, 07 भैसियाछाना, 13 ताकुला, 20 ताड़ीखेत, 12 लमगड़ा, 28 द्वाराहाट, 14 धौलादेवी, 08 चौखुटिया, 06 सल्ट, 17 भिकियासैंण, 02 देघाट एवं 4 रानीखेत क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव केस आये है।


152 कोरोना मामले आने के बाद संक्रमितो का कुल आकंड़ा 14125 पहुंच गया हैं। इनमें से डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 12971 है।जिले में एक्टिव केस 749 है जबकि 162 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई हैं।