कोरोना का कोहराम 24 घंटे में भारत में 2.64 लाख नए केस,315 ने तोड़ा दम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस रोज बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2,64,202 लाख नए केस सामने आए हैं। पिछले दिन 2.47 लाख नए केस मिले थे जबकि उससे पहले दिन 1.94 लाख नए कोरोना केस सामने आये थे।

new-modern


पिछले 24 घंटे में 1,09,345 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए है, मगर यह संख्या नए केस के मुकाबले आधी से भी कम हैं। पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गयी।

भारत में अब तक 4,85,350 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2.64 लाख नए मामले आने के बाद पॉजिटिविटी दर 14.78 प्रतिशत पहुंच गयी है। ज​बकि एक्टिव केस की संख्या भी 12,72,073 पहुंच गयी हैं।


Omicron केस की बात करे तो इसमें भी बढ़ोत्तरी हुई हैं। Omicron के कुल मामले बढ़कर 5,753 पहुंच गये है। अगर प्रतिशत में देखे तो पिछले 24 घंटे में 4.83 फीसद नए ओमिक्रोन केस मिले हैं।