किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार जारी करेगी special ID card, जानिए क्या होगा इससे लाभ

भारत में किसानों के लिए Modi Government लगातार अलग अलग योजनाएं ला रही है और अब इन योजनाओं का लाभ सभी किसानों को मिल सके…

भारत में किसानों के लिए Modi Government लगातार अलग अलग योजनाएं ला रही है और अब इन योजनाओं का लाभ सभी किसानों को मिल सके इसके लिए वे किसानों के लिए एक Special ID card जारी करने जा रही है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि इस ID card से किसानों को क्या फायदा होगा और ये कैसे बनेगें।

केंद्रीय कृषि मंत्री ( Agriculture minister ) Narendra Singh Tomar ने lok sabha में सदन को बताया कि कृषि कल्याण मंत्रालय देश भर में किसानों के Special Identity Card बना रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस ID Card से ऐसी योजनाओं को जोड़ने जा रहा है जिनका लाभ किसानों को प्राप्त हुआ है। चलिये अब जानते है इसके फायदे।

कृषि मंत्री Narendra Tomar के अनुसार, इस Special ID card का जो सबसे बड़ा फायदा होगा, वो ये होगा कि इसे E-know your farmer ( EKYF ) के द्वारा सत्यापन किया जाएगा, जिससे आगे से किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए भौतिक दस्तावेज ( physical document ) अपने आप जमा करने की जरूरत नही पड़ेगी। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि इससे कृषि क्षेत्र आधारित सलाह भी सुगम हो जाएगी और मौसम के कारण होने वाले फसलों के नुकसान का आकलन भी आसानी से हो जाएगा।