Almora – समर्पण संस्था ने स्कूली बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा, 15 दिसंबर 2021

new-modern

संकुल टानी के 13 प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को समर्पण संस्था ने स्कूली बैग और स्टेशनरी वितरित किये।
संस्था की ओर से डॉ रूमा भार्गव ने दुर्गम क्षेत्रों में यह सामग्री वितरित की।
उन्होने बच्चों को सफलता के लिए परिश्रम का संदेश दिया और भविष्य में भी हर प्रकार की संभव सहायता का आश्वासन दिया ।


समर्पण संस्था ने संकुल टानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टानी,आघार प्राचीन, आघार नवीन ,धामस नवीन धामस प्राचीन ,वल्सा खूंट,धारी, चाण,रौनडाल,रौन,बिमोला और उडियारी के 308 बच्चों को सामग्री वितरित की।


सीआरसी सुरेन्द्र सिंह भंडारी ने समर्पण संस्था का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजय गुरुरानी,नंदी बिष्ट यूनिस खान रंजना पंत सविता सिंह ममता वर्मा रंजना पाल एकता सैजवाल वंदना तिवारी और निर्मला नेगी आदि उपस्थित रहे।