लोहाघाट: पेयजल किल्लत के चलते ग्रामीणों का खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत/लोहाघाट, 06 दिसंबर 2021- चम्पावत के विकासखंड लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे डुंगरालेटी आदि क्षेत्रों में इस दौरान पेयजल किल्लत से लोग परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है पेयजल की व्यवस्था में ही लोगों का आधा समय बीत रहा है।

new-modern

ग्रामीण रोजाना 1- 2 किलोमीटर पैदल चलकर या वाहनों से पानी ढोने को मजबूर हैं उनका कहना है कि हालिया आपदा के बाद से ग्रामीण पेयजल को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान क्षेत्र भ्रमण पर आये पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए प्रदर्शन किया।

इस दौरान ग्रामसभा डूंगरालेटी में भीषण पेयजल संकट ‌से जूझ रहे ग्रामीणों ने खाली बर्तनों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि आपदा के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पेयजल लाइन सुचारू नहीं हो हुई है।
ग्रामीणों ने जल्द पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग की। पेयजल को ‌लेकर प्रदर्शन करने वालों में किशन सिंह, सुरेश कलौनी,भीम चन्द, कल्याण सिंह, त्रिलोचन, सूरज चंद, रतन सिंह, पुष्कर सिंह, उमेश आदि मौजूद थे