shishu-mandir

प्रधानमंत्री मोदी कल आ रहे है उत्तराखंड, परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में कल यानि 4 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली होने जा रही है। इस रैली से बीजेपी

saraswati-bal-vidya-niketan

आगामी विधानसभा चुनावों के लिये लोगों को लुभाने का प्रयास करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कल राज्य को पीएम मोदी 18 हजार करोड़ की परियोजनाओ की सौगात देंगे। भाजपा का प्रदेश संगठन इस रैली को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और इस कारण राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ने में मदद मिली है।

पीएम मोदी 5 योजनाओं का शिलान्यास और 7 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

देहरादून सहारनपुर मार्ग पर बनेगा एशिया का सबसे बड़ा वन्य जीव एलिवेटेड कॉरिडोर,दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे सहित पांच योजनाओं का शिलान्यास

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (175 किमी – 8600 करोड़), ग्रीनफील्ड ऐलाइनमेन्ट (51 किमी लंबा 2082 करोड़), हरिद्वार रिंग रोड (15 किमी लंबा, 1602 करोड़), लक्ष्मण झूला के पास पुल (132 मी लंबा, 69 करोड़ लागत), देहरादून पौंटा साहिब मार्ग ( 50 किमी लंबा, 1695 करोड़ की लागत की इन योजनाओं होगा पीएम शिलान्यास करेंगे।


लोकार्पण योजना


प्रधानमंत्री 1777 करोड़ की लागत से बनी 120 मेगावाट की व्यासी जल विधुत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वह 40 करोड़ रूपये की लागत से बने संगध पौधा केंद्र सेलाकुई का भी लोकार्पण करेंगे। यह पौधा केंद्र 20560 वर्गफीट में बना हुआ है और यहां छह अत्याधुनिक इत्र ओर सुगंध प्रयोगशालाओं का निर्माण हुआ हैं।

पीएम मोदी 67 करोड़ की लागत से बने हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून का भी उदघाटन करेंगे। इस राज्य स्तरीय संग्रहालय में बाह्य एवं आंतरिक कला दीर्घाएं बनी हुइ है। इसके साथ ही 800 सीट क्षमता का ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी बनेगी।

पीएम मोदी आल वेदर रोड लामबगड़ के लैंसलाइड जोन का स्थायी उपचार किये जाने के बाद इसका लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।
इसके साथ ही 75 करोड़ 90 लाख की लागत से आल वेदर रोड साकनिधार, देवप्रयाग व श्रीनगर क्षेत्र भूस्खलन क्षेत्र का उपचार किये जाने के बाद इसका लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी 248 करोड़ से 33 किमी दूरी के आल वेदर रोड बरहमपुरी से कौडियाला का लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी 257 कऱोड़ की लागत से 38 किमी आल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट का लोकार्पण करेंगे।