fight against corona – अल्मोड़ा में पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को वितरित किये मॉस्क

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के भारत में दस्तक देने के बाद से इसे लेकर चिंताए बढ़ गयी है। अल्मोड़ा में पुलिस लोगों को जागरूक…

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के भारत में दस्तक देने के बाद से इसे लेकर चिंताए बढ़ गयी है। अल्मोड़ा में पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिये जगह जगह पर अभियान चला रही है।
आज शुक्रवार को पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में बिना मास्क सार्वजनिक वाहनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क वितरित किये, साथ ही उनसे मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।


इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है। लेकिन आमजन बिना मास्क पहने सार्वजनिक वाहन में सफर कर रहे है, जिससे वायरस के फैलने का डर बना हुआ है।उन्होंने लोगो से कोविड प्रॉटोकाल का पालन करने की भी अपील की।