Champawat- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने की बैठक, सैक्टर ​मजिस्ट्रेट की तैनाती की

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चंपावत,3 दिसम्बर, 2021
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन सेवा आयोग की परीक्षा जनपद में 4 व 5 दिसंबर 2021 को संम्पन्न होगी। यह परीक्षा तीन पालियों में 5 केंद्रों में आयोजित की जायेगी।

new-modern


परीक्षाओं की तैयारी के लिये आज शुक्रवार को जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि पांच सेंटरो में कुल 4476 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। अपर जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा पर्यवेक्षकों को परीक्षा प्रारम्भ होने से लगभग ढाई घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचने और सभी कक्षों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करने को कहा।
बैठक में दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि मौजूद रहे।