Champawat- जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

चम्पावत। जिला योजना, राज्य योजना केंद्र पोषित योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम समेत सभी सेक्टर तथा जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं, कार्यक्रमों, सुझावों, प्रस्तावों, शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों, अभिनव पहल जिससे जनता को तुरंत लाभ मिल सकता हो आदि से सबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

new-modern

इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर निकाय, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, कृषि विभाग, दुग्ध विभाग, उद्यान विभाग, जलागम, वन विभाग, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग विभाग समेत सभी विभागों के कार्यों तथा उनकी प्रगति की बारी बारी से समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर कर उन्हें कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी विभागीय कार्यों की प्रगति सौ प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अवमुक्त राशि को मध्य दिसम्बर माह तक खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य चुनाव आचार संहिता के लागू होने से पहले पूरे करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करनी हैं उनकी टेंडर प्रक्रिया दिसम्बर के पहले सप्ताह तक पूरी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी यह सुनिश्चित करे की यदि वें समय के अनुरूप अवमुक्त राशि को खर्च नहीं कर सकते तो इसकी सूचना तुरंत दी जाए, जिससे कि वह धनराशि किसी अन्य विभाग को दी जा सके। कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई शिकायतों का निस्तारण जल्द करना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी विभागों में आई किसी भी तरह की जन शिकायतों का निस्तारण भी जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीओ अशोक कुमार सिंह, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जीएम डीआईसी दीपक मुरारी, जिला उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, ईई जल संस्था बिलाल युनिस, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भागवत प्रसाद पाण्डेय समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।